Sunday, July 20, 2025
spot_img

पशु बाजार या तस्करी का अड्डा? चित्रकूट के राजापुर में नियमों की उड़ रही धज्जियां

राजापुर, चित्रकूट में सरकारी मानकों को दरकिनार कर संचालित हो रहा पशु बाजार अब तस्करी का केन्द्र बनता जा रहा है। जानिए कैसे शासन की अनदेखी और जिम्मेदारों की निष्क्रियता इस अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रही है।

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट(राजापुर)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में नगर पंचायत राजापुर द्वारा संचालित पशु बाजार इन दिनों सुर्खियों में है—लेकिन वजह कोई सामान्य नहीं है। यह बाजार अब पशु व्यापार की बजाय तस्करी का केन्द्र बनता जा रहा है। सरकारी मानकों को दरकिनार कर यह बाजार जिस प्रकार संचालित हो रहा है, वह कई गंभीर सवाल खड़े करता है।

सरकारी दिशा-निर्देश हवा में, पशुओं के साथ क्रूरता चरम पर

वास्तविकता यह है कि बाजार में पशुओं को जिस तरह वाहनों में कचरे की तरह ठूसा जाता है, वह न केवल पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि यह मानवीयता के भी विरुद्ध है। शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए पशु तस्करों ने बाजार की आड़ में एक बड़ा अवैध कारोबार खड़ा कर लिया है।

Read  स्‍टेशन पर GRP ने कहा- पर्स दिखाओ, मुस्‍कुराईं महिलाएं... जब खुला राज तो कांप उठे अफसर

स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद, जिम्मेदार बेखबर

पशुओं के स्वास्थ्य की जांच जैसी बुनियादी प्रक्रिया पूरी तरह अनुपस्थित है। न तो पशुपालन विभाग सतर्क दिखता है, न ही नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यही नहीं, बाजार के नवीनीकरण में भी सरकारी गाइडलाइंस की अनदेखी की गई है।

भैंस, पड़वा और गौवंश की तस्करी की पुष्टि

सूत्रों की मानें तो इस पशु बाजार में भैंस और पड़वा ही नहीं, बल्कि गौवंश की भी तस्करी की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि ये पशु तथाकथित शेल्टर होम के नाम पर कटान के लिए भेजे जा रहे हैं। यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने के लिए भी खतरा पैदा करता है।

एक ओर सरकार का शिकंजा, दूसरी ओर संरक्षण

जहां एक ओर राज्य सरकार पशु तस्करी पर नकेल कसने की कोशिश में जुटी है, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत राजापुर में तस्करों को खुला संरक्षण मिलता नजर आ रहा है। यह स्थिति प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है।

Read  भैंस-बकरी के नाम पर लूटा गया सरकारी खजाना, नमसा में जिम्मेदारों की सांठगांठ उजागर

क्या जिला प्रशासन लेगा संज्ञान?

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करेगा? या फिर यह अवैध कारोबार यूं ही प्रशासनिक आंखों के सामने फलता-फूलता रहेगा?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...
- Advertisement -spot_img
spot_img

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...