Sunday, July 20, 2025
spot_img

आजमगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, छात्रों ने लहराया परचम

आजमगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल हुआ शत-प्रतिशत। आयुष यादव ने 94.8% और अंकित यादव ने 95.2% अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया।

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। दिनांक 13 मई 2025 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE), दिल्ली द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परिणाम घोषित होते ही आजमगढ़ स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर में हर्ष की लहर दौड़ गई, क्योंकि विद्यालय का संपूर्ण परिणाम न केवल उत्कृष्ट रहा, बल्कि शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई।

कक्षा 12वीं का परिणाम – एक नजर में

मानविकी वर्ग से आयुष कुमार यादव ने सर्वाधिक 94.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। उनके अलावा युवराज सिंह ने 91.8% तथा अंकुर वर्मा ने 90.2% अंक अर्जित किए।

  • गणित वर्ग से अल्पना यादव ने 88.6% तथा कुनाल श्रीवास्तव ने 87% अंक प्राप्त किए।
  • बायोलॉजी वर्ग में राजकुमार यादव 88% और सरगम रस्तोगी ने 86.6% अंक हासिल किए।
  • वाणिज्य वर्ग में रिति यादव ने 87.2% तथा प्रिया गुप्ता ने 86.6% अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया।
Read  अखिलेश यादव की राजनीति संकट में, न आरक्षण न संविधान खतरे में: राजीव पासवान

कक्षा 10वीं के प्रतिभाशाली छात्र

10वीं कक्षा में अंकित यादव ने 95.2% अंकों के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। उनके साथ-साथ सौरभ राव 94.2%, वंशिका राव 93.6%, अक्षत बरनवाल 93.2% तथा अदिति ने 92.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय की उत्कृष्टता को नई ऊंचाई दी।

प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने दी बधाई

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि,

“छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि हम इतने शानदार परीक्षाफल देने में सफल रहे हैं।”

वहीं विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा,

“यह परिणाम शिक्षकों की निष्ठा, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। हम भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर ने इस वर्ष एक बार फिर साबित कर दिया कि गुणवत्ता, परिश्रम और सतत मार्गदर्शन से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। यह परीक्षा परिणाम निश्चित ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा बनेगा।

Read  जिसने हजारों भविष्य गढ़े, आज खुद इतिहास बन गया : शिक्षा सम्राट प्रो. बजरंग त्रिपाठी का निधन, पूर्वांचल शोकाकुल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...