Sunday, July 20, 2025
spot_img

उफनती नदियों में फंसी ज़िंदगी: नरैनी में बारिश बना कहर, युवक को रेस्क्यू कर बचाया गया

नरैनी क्षेत्र में भारी बारिश से केन और रंज नदियों में बाढ़ जैसे हालात, कई गांव जलमग्न, युवक नदी में फंसा, प्रशासन की सतर्कता से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी, बाँदा, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बुंदेलखंड क्षेत्र के नरैनी तहसील को बुरी तरह प्रभावित किया है। विगत रात्रि से जारी तेज बारिश के चलते मध्यप्रदेश सीमा से निकली केन और रंज नदियाँ उफान पर आ गई हैं। इन नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि से आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

केन और रंज नदियाँ बनीं संकट का कारण

प्राकृतिक जलस्रोतों में प्रमुख, केन नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के जबलपुर क्षेत्र से होता है और यह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से होकर बहती है। वहीं रंज नदी नरैनी के आसपास के ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरती है। दोनों नदियों में अत्यधिक वर्षा के कारण जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुँच गया, जिससे तटवर्ती गांवों में तबाही मच गई।

Read  घरेलू कलह से परेशान मजदूर ने पहले बेटी को फोन किया फिर लटक गया फंदे पर

केन नदी के किनारे बसे विदुवापुरवा, बिलहरका, नई दुनियां और घरार नाले के पास बसे रानीपुर व भांवरपुर जैसे गांवों में पानी भर गया।

वहीं रंज नदी का पानी रेहुंची, मोहनपुरवा, खलारी और पुकारी के मजरा धोबिन पुरवा तक फैल गया।

घरों में घुसा बाढ़ का पानी, बर्बाद हुई गृहस्थी

निचले इलाकों में बसे गांवों के घरों में पानी घुसने से लोगों की पूरी गृहस्थी जलमग्न हो गई। दैनिक जीवन प्रभावित हुआ, लोगों को खाना, पानी और सुरक्षित स्थानों की चिंता सताने लगी। गांवों के संपर्क मार्ग कट गए, खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं।

नदी में फंसे तीन युवक, एक फंसा रह गया दूसरी ओर

बारिश के दौरान धोबिन पुरवा में उस समय सनसनी फैल गई जब रंज नदी के तेज बहाव में तीन युवक—राम आसरे पुत्र छोटू निषाद, बुद्धू पुत्र राजकुमार, और देवीदीन पुत्र छोटू निषाद नदी पार कर रहे थे। अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण वे नदी के बीचोंबीच फंस गए।

Read  तमीज़ और तहज़ीब के शहर की लड़की ने किया चौंकाने वाला कांड – 20 सेकेंड में 14 बार चप्पल से वार

हालांकि किसी तरह राम आसरे और बुद्धू जान जोखिम में डालकर वापस किनारे आ गए, लेकिन देवीदीन दूसरी ओर ही फंस गया। स्थिति गंभीर होते देख ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन को सूचित किया।

प्रशासन अलर्ट मोड पर, सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला, तहसीलदार नरैनी सतीश वर्मा, क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी, लेखपाल  रामकिशोर वर्मा और पुलिस चौकी करतल प्रभारी अनिल कुमार राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

युवक को बचाने के लिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नाव की व्यवस्था कर प्रशासन ने पेशेवर नाविकों की मदद से देवीदीन को सुरक्षित नदी पार कराया। रेस्क्यू के दौरान पुलिस और प्रशासन की सतर्कता काबिल-ए-तारीफ रही।

ग्रामीणों में दहशत, राहत शिविरों की मांग

इस आपदा से दहशत में आए गांववालों ने प्रशासन से राहत शिविरों की मांग की है। गांवों में पीने के पानी, बिजली और दवा की गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है।

इस आपदा ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मानसून से पहले नदियों के किनारे बसे गांवों के लिए कोई ठोस सुरक्षा और पुनर्वास नीति क्यों नहीं बनाई जाती?

Read  नरैनी की गौशाला में अव्यवस्थाओं ने खोल दी नगर प्रशासन की पोल

प्रशासन की तत्परता ने एक युवक की जान तो बचा ली, लेकिन यह घटना आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन और सरकारी तैयारी को लेकर गहरे प्रश्न छोड़ गई है। आने वाले दिनों में यदि बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा, तो स्थितियाँ और भी विकराल हो सकती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...