Sunday, July 20, 2025
spot_img

“S-400” नहीं हुआ तबाह, बल्कि तैयार खड़ा है: पीएम मोदी का पाकिस्तान को जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और S-400 के साथ तस्वीर शेयर कर पाकिस्तान के झूठे दावे को बेनकाब किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दौरा भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक दृढ़ता का प्रतीक बन गया है।

अरमान अली की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, जवानों से की मुलाकात

मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर जिले में स्थित भारतीय वायुसेना के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के वीर जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी भी ली। यह दौरा ऐसे समय हुआ जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

पाकिस्तान के दावे की पोल खुली

दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमानों ने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को आदमपुर में ध्वस्त कर दिया है। हालांकि, भारतीय सेना ने पहले ही इस दावे का खंडन कर दिया था। अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस झूठ का ठोस सबूत के साथ पर्दाफाश किया है।

Read  पाक लौटते रिश्ते, जब प्यार बना सियासत का शिकार: अटारी पर टूटी ममता की गोद
S-400 के साथ पीएम मोदी की तस्वीर ने खोल दी पोल

अपने आदमपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के साथ एक तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि एस-400 पूरी तरह से सुरक्षित और सक्रिय स्थिति में है। इससे यह सिद्ध हो गया कि पाकिस्तान का दावा महज एक प्रोपेगेंडा था।

पीएम मोदी ने क्या लिखा पोस्ट में?

सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,

“आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन (AFS) आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक उन लोगों के साथ रहना एक विशेष अनुभव था।”

वंदे मातरम और भारत माता की जय के लगे नारे

पीएम मोदी के आगमन पर एयरबेस पर मौजूद जवानों में खासा उत्साह देखा गया। “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। यह दृश्य भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता और मनोबल की झलक प्रस्तुत करता है।

Read  बोलती है खबरें ; जब स्याही से निकलती है आवाज़ें

रणनीतिक संदेश और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

यह दौरा केवल जवानों का मनोबल बढ़ाने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक तैयारियों का भी स्पष्ट संकेत है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का यह दौरा पाकिस्तान को एक सशक्त संदेश देने वाला कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा सिर्फ एक औपचारिक यात्रा नहीं था, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, सैन्य शक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति का एक जमीनी प्रदर्शन था। एस-400 के साथ साझा की गई उनकी तस्वीर ने पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोल दी है और देशवासियों को गर्व से भर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...