Sunday, July 20, 2025
spot_img

आजमगढ़ में पहली बार अघोर परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, मानव कल्याण पर होगा वैचारिक मंथन

आजमगढ़ में पहली बार अघोर परंपरा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 13 अप्रैल को हरिऔध कला केन्द्र में होगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देशभर से प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे और मानव कल्याण पर गहन विचार-विमर्श होगा।

आजमगढ़, आजमगढ़वासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है, क्योंकि पहली बार जनपद में अघोर परंपरा और समाज में इसकी प्रासंगिकता पर आधारित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 अप्रैल, रविवार (चैत्र शुक्ल पूर्णिमा) को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में संपन्न होगा।

आयोजन की विशेष जानकारी:

गुरुवार को नेहरू हॉल स्थित भट्टा संघ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्रीं कुण्ड, वाराणसी के प्रमुख व्यवस्थापक अरुण कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रामजनम सिंह, लाल बहादुर सिंह, नीरज वर्मा और डॉ. पंकज सिंह ने इस संगोष्ठी की जानकारी साझा की।

मुख्य आकर्षण

इस ऐतिहासिक संगोष्ठी की अध्यक्षता सर्वोच्च अघोर पीठ, क्रीं कुण्ड, वाराणसी के परम पूज्य पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी स्वयं करेंगे। बाबा जी का आगमन न केवल जनपद की भूमि को पवित्र करेगा, बल्कि उनके ज्ञानस्रोत आशीर्वचनों से जनमानस में आध्यात्मिक चेतना का संचार भी होगा।

Read  एपीएस रेसीडेण्टियल एकेडमी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा, 450 छात्रों ने लिया भाग
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में देश के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, न्यायविद एवं समाजसेवी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

प्रो. संजीव कुमार (माननीय कुलपति, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय)

प्रो. संजीव गुप्ता (माननीय कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय)

पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश बहादुर सिंह

पूर्व न्यायाधीश श्री चंद्रभूषण बाजपेयी

प्रो. मधु सिंह (हिंदी विभाग, यू.पी. कॉलेज)

संगोष्ठी का उद्देश्य

इस संगोष्ठी का उद्देश्य अघोर परंपरा के गूढ़ तत्वों को समझना, उसकी मानव कल्याण में भूमिका को उजागर करना तथा राष्ट्र और समाज के उत्थान में उसके योगदान को व्यापक रूप से प्रस्तुत करना है।

साथ ही, इस दौरान अघोर पीठ के 19 सूत्रीय कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी, जो सामाजिक सेवा, मानव उत्थान और आध्यात्मिक जागरण के लिए समर्पित है।

जन सहभागिता की अपील

कार्यक्रम आयोजकों ने जनपद की देवतुल्य जनता और प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि वे इस दुर्लभ अवसर पर समय से पधारें और इस वैचारिक संगम का हिस्सा बनकर ज्ञानगंगा में डुबकी लगाएं।

Read  प्रशासनिक कुर्सी से नदी किनारे तक – देवरिया में दिखी लीडरशिप की मिसाल : डीएम दिव्या मित्तल

इस प्रेस वार्ता में बृजभान सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह, संजय यादव, विपिन सिंह, विपिन राय, संतोष मिश्रा, कैलाश और गजराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...
- Advertisement -spot_img
spot_img

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...