Sunday, July 20, 2025
spot_img

योगी का पूर्वांचल पंच ; 204 करोड़ पेड़, जल्लाद की गिरफ्तारी और विकास का दांव, आज़मगढ़ में गरजे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज़मगढ़ में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र विरोधी तत्वों पर कार्रवाई और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। जानिए उनके संबोधन के मुख्य बिंदु विस्तार से।

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज़मगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के बेरमा गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पर्यावरण, विकास और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात रखी। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण कर प्रदेश के हरित अभियान को नई दिशा दी। योगी ने दो टूक कहा – “हमने हीटवेव को ग्रीनवेव में बदला है।”

पर्यावरण संरक्षण में उत्तर प्रदेश बना अग्रणी राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में कुल 204 करोड़ पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 75% पौधे आज भी जीवित हैं। इसके चलते 5 लाख एकड़ क्षेत्र को नया हरित आवरण मिला है। यही नहीं, इस अभियान ने जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में उत्तर प्रदेश को एक उदाहरण राज्य बना दिया है।

Read  आज़मगढ़ में वक्फ बिल और जुमा की नमाज़ को लेकर रही सतर्कता, शांति व्यवस्था बनी रही

कार्बन क्रेडिट से किसानों को आर्थिक संबल

योगी ने बताया कि पेड़ों के बदले कार्बन क्रेडिट के रूप में किसानों को प्रति पौधा 6 डॉलर प्रति वर्ष तक का भुगतान किया जा रहा है, और यह सहायता पाँच वर्षों तक दी जाती है। पिछले वर्ष 25,000 किसानों को इसका लाभ मिला जबकि इस वर्ष सात कमिश्नरियों के किसानों को 42 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।

स्कूली बच्चों के साथ सहजन के पौधे बांटे, 12,000 पौधों का सामूहिक रोपण

मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे यूपीडा की जमीन पर स्कूली बच्चों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर 12,000 पौधे रोपित किए, जिनमें से 9,000 पौधे आम नागरिकों द्वारा और 3,000 पौधे प्रशासन और बच्चों द्वारा लगाए गए।

निरहुआ आए, तभी आया विकास” – योगी का सियासी तंज

मुख्यमंत्री योगी ने आज़मगढ़ की जनता को सीधे संबोधित करते हुए पूर्व सांसदों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा –

“आपने पहले बड़े-बड़े नेताओं को जिताकर भेजा, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ। जब से निरहुआ सांसद बने हैं, तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना, विश्वविद्यालय और संगीत महाविद्यालय की स्थापना हुई और सड़कों का जाल बिछा।”

Read  मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ लिया जायजा

इस बयान से उन्होंने साफ संदेश दिया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ही विकास को प्राथमिकता देती है, न कि जातीय या सांप्रदायिक विभाजन को।

बलरामपुर का जल्लाद अब सलाखों के पीछे” – योगी की सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर धर्मांतरण रैकेट में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए कहा –

“वह एक जल्लाद था, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करता था, पैसे में सौदेबाजी करता था। अब ऐसे समाजविरोधी, राष्ट्रविरोधी और पर्यावरणविरोधी तत्वों को चकनाचूर किया जाएगा।”

योगी ने यह भी कहा कि “हम समाज को टूटने नहीं देंगे और ऐसे तत्वों पर कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।”

पर्यावरण, समाज और राष्ट्र – तीनों पर एक साथ वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ दौरा न सिर्फ पौधरोपण जैसे प्रतीकात्मक कार्यक्रम तक सीमित रहा, बल्कि इसमें पर्यावरणीय संरक्षण, समाज सुधार, राष्ट्र सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास की बहुआयामी बातें शामिल थीं।

एक ओर उन्होंने हरियाली के जरिए कार्बन फाइनेंसिंग को बढ़ावा दिया, तो दूसरी ओर राष्ट्रविरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई का संकल्प भी दोहराया।

Read  तालाब गहरा नहीं, घोटाला गहराता जा रहा है – जांच की दरकार

इस दौरे ने एक बार फिर साबित किया कि “डबल इंजन सरकार” नारे से कहीं अधिक, एक ठोस कार्यसंस्कृति का परिचायक है, जो न केवल विकास बल्कि सामाजिक संतुलन और पर्यावरणीय न्याय को भी साथ लेकर चल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...