गोरखपुर में बहू द्वारा बुजुर्ग सास की पिटाई का वीडियो वायरल, ससुर की तहरीर पर केस दर्ज। घरेलू हिंसा की यह घटना सामाजिक रिश्तों के पतन की दर्दनाक मिसाल बन गई है।
सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। पारिवारिक रिश्तों में गिरावट और सामाजिक मूल्यों के क्षरण का एक और दर्दनाक उदाहरण गोरखपुर से सामने आया है। महानगर के कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपनी बुजुर्ग सास की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहू अपनी असहाय और बीमार सास के साथ मारपीट कर रही है, जिससे सास के चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोग कर रहे निंदा
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। वायरल क्लिप में बहू अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। वीडियो में एक युवक की आवाज भी सुनाई देती है, जो बार-बार महिला को रोकने की कोशिश कर रहा है। वह कह रहा है—“मां के मुंह से खून निकल रहा है, ऐसा मत करो।” यह वीडियो देख आमजन की आंखें नम हो गईं और बहू के इस क्रूर कृत्य पर लोग आक्रोश जता रहे हैं।
मायके से लौटते ही बहू ने बरपाया कहर
यह दुखद घटना 29 जून की बताई जा रही है। पीड़ित ससुर दिनेश चंद्र जायसवाल, जो कैंट थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी हैं, ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि निहारिका अपने मायके कुशीनगर से लौटने के बाद अचानक हिंसक हो गई और उनकी पत्नी शकुंतला देवी को बुरी तरह पीट डाला। बुजुर्ग महिला पहले से ही बीमार चल रही थीं और लखनऊ स्थित पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है।
पति की गुहार भी बेअसर
पीड़िता के पति दुर्गेश ने जब अपनी मां को बचाने की कोशिश की, तो बहू ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। परिजनों का कहना है कि निहारिका अक्सर मानसिक और शारीरिक रूप से शकुंतला देवी को प्रताड़ित करती थी, पर इस बार उसने सारी सीमाएं पार कर दीं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, हो सकती हैं और सख्त धाराएं
थाना कैंट के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित ससुर की तहरीर पर बहू निहारिका के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्ग महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यदि चोटें गंभीर पाई जाती हैं तो मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिश्तों में जहर घोलती घरेलू हिंसा
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि हमारे समाज में पारिवारिक संबंधों में गिरावट क्यों आ रही है? जहां सास-बहू का रिश्ता परंपरागत रूप से मातृत्व और सम्मान से जुड़ा होता था, वहीं अब कुछ मामलों में यह हिंसा और विद्वेष में बदलता जा रहा है।
बुजुर्गों के साथ इस प्रकार की हिंसा न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि सामाजिक रूप से भी अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। ऐसी घटनाएं समाज को आत्मचिंतन करने पर मजबूर कर देती हैं।