Sunday, July 20, 2025
spot_img

मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ लिया जायजा

आजमगढ़ में 9 जुलाई बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय है। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा, पार्किंग, वृक्षारोपण और जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की।

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़, आगामी 9 जुलाई को जनपद के विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम व जनसभा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन ने कमर कस ली है। तैयारियों की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण व निर्देशों की बारीक समीक्षा

सबसे पहले जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थल, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक मंच, हेलीपैड और पार्किंग क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

Read  भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

विशेष रूप से वाहन पार्किंग व्यवस्था पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “वाहनों को हर हालत में निर्धारित स्थान पर ही पार्क किया जाए, कोई भी वाहन अनधिकृत या गलत दिशा में खड़ा न हो।” उन्होंने मार्ग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रत्येक 100 मीटर पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही, सर्विस लेन से पार्किंग स्थल तक सुगम रास्ता बनाने के लिए उचित ढाल तैयार करने को भी कहा।

साइनेज व पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता

जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए साइनेज (दिशा सूचक बोर्ड) की जगह-जगह व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग आसानी से कार्यक्रम स्थल तक पहुँच सकें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि “पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास और अन्य प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाए जाएं ताकि यातायात सुगम बना रहे।”

इसी क्रम में, वृक्षारोपण की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिए गए कि पर्याप्त गड्ढे पहले से खुदवाए जाएं और पानी की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए।

Read  शिब्ली नेशनल कॉलेज में अंबेडकर जयंती पर हुआ विचारमंथन, वक्ताओं ने बताया संविधान की प्रासंगिकता

बैठक में गहन समीक्षा व प्रजेंटेशन

स्थलीय निरीक्षण से पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से और सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत ले-आउट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियों की जानकारी दी।

स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता पर विशेष बल

जनसभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गंभीर सिंह को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि “पंडाल के प्रत्येक ब्लॉक में पानी व गिलास की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।” इसके अतिरिक्त, मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया।

Read  जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, युवक ने दो लोगों को मारी गोली

उपस्थित अधिकारीगण

बैठक और निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, सहित सभी विभागों के नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...