Sunday, July 20, 2025
spot_img

ड्यूटी पर मौत का झटका! श्रावस्ती में संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत, SSO की लापरवाही से गई जान

श्रावस्ती में ड्यूटी के दौरान कंप्यूटर लाइनमैन सुनील शुक्ला की विद्युत आपूर्ति बहाल होने से मौत, SSO की लापरवाही से हादसा, SDM ने FIR के निर्देश दिए।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

श्रावस्ती: जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विद्युत उपकेंद्र मध्य नगर में कार्यरत संविदा कंप्यूटर लाइनमैन सुनील शुक्ला (32 वर्ष) की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम वह क्षेत्र के लोहारन पुरवा गांव में ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य कर रहे थे। कार्य से पूर्व उन्होंने नियमानुसार शटडाउन लिया था, लेकिन कार्य के दौरान ही बिना सूचना के विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।

हादसे के बाद इलाज के लिए दौड़, पर नहीं बची जान

घटना के तुरंत बाद घायल सुनील को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

Read  बयान पर बवाल : तलवारें लहराईं, हाईवे जाम, करणी सेना के उग्र प्रदर्शन में अखिलेश को धमकी

प्रथम दृष्टया लापरवाही, एसएसओ आमिर दोषी

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह साफ तौर पर उपकेंद्र परिचालक (SSO) आमिर की लापरवाही का मामला है। एसडीएम इकौना ओमप्रकाश ने कहा कि यह घटना अत्यंत गंभीर है और दोषी एसएसओ आमिर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शटडाउन वापस किए बिना आपूर्ति बहाल करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना कदम है।

अवर अभियंता ने दी तहरीर, FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

इस घटना के संबंध में अवर अभियंता अभय कुमार ने इकौना थाने में तहरीर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि एसएसओ की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों में आक्रोश

सुनील शुक्ला की असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी और बच्चों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। गांव और क्षेत्र के लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Read  भारत के खिलाफ साजिश की सजा: पाकिस्तान को सरेंडर की नौबत

[ays_poll id=16]

प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी…

यह घटना न केवल एक लापरवाही का परिणाम है, बल्कि यह विभागीय असावधानी की कीमत एक निर्दोष कर्मचारी की जान से चुकाने का मामला बन गई है। आवश्यकता है कि विद्युत विभाग में कार्यप्रणाली की समीक्षा कर इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...