Sunday, July 20, 2025
spot_img

नकली बाबा, असली खतरा! नग बेचने वाला बना 100 करोड़ का मालिक, ATS के खुलासे से सनसनी

“छांगुर बाबा केस में उत्तर प्रदेश ATS की जांच में हुआ बड़ा खुलासा—100 करोड़ की संपत्ति, अवैध धर्मांतरण नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और देशभर में फैला नेटवर्क। जानिए पूरी कहानी विस्तार से।”

चुन्नीलाल प्रधान के साथ नौशाद अली की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से सामने आए एक सनसनीखेज मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। कभी सड़कों पर नग और अंगूठी बेचने वाला यह व्यक्ति आज 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है। यह खुलासा उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (UP ATS) की एक गहन जांच में हुआ है। अब मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) तक पहुंच चुका है और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ATS की रिपोर्ट ने खोले चौंकाने वाले राज

सबसे पहले, ATS ने छांगुर बाबा और उससे जुड़ी कई फर्जी संस्थाओं के बैंक खातों की जांच की। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि इन खातों में कुल मिलाकर 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है। इस रिपोर्ट को अब ED को सौंप दिया गया है, जिससे यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में आ सकता है।

Read  80 लोगों की आबादी वाला गांव और 77 साल का इंतजार, अब पहुंची विकास की रौशनी

अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का सरगना

ध्यान देने योग्य बात यह है कि छांगुर बाबा वही व्यक्ति है जिसे कुछ समय पहले अवैध धर्मांतरण नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले 5 से 6 वर्षों में उसने अपार संपत्ति बना ली। इनमें अलीशान कोठियां, महंगी लग्जरी गाड़ियां, और कई फर्जी संस्थाएं शामिल हैं।

मधपुर की कोठी: नेटवर्क का केंद्र

जांच में यह भी सामने आया कि बलरामपुर जिले के मधपुर गांव में स्थित उसकी आलीशान कोठी ही इस पूरे नेटवर्क का मुख्य अड्डा थी। यहीं से पूरे देश में उसका धर्मांतरण और आर्थिक गड़बड़ी का नेटवर्क संचालित होता था। इस कोठी में एक डिग्री कॉलेज खोलने की योजना भी थी, जिसका निर्माण शुरू हो चुका था। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद वह योजना अधर में लटक गई है।

सहयोगियों की तलाश जारी

ATS और STF की टीमें अब उसके 14 अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही हैं। इनमें कई कथित पत्रकार, धार्मिक प्रभावशाली लोग और पहले से आरोपी व्यक्ति शामिल हैं। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें शामिल हैं:

Read  🔺माफिया सुधीर पुलिस पर पड़ा भारी — गिरफ्तारी के तमाम प्रयास बेअसर

महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, पैमैन रिज़वी (कथित पत्रकार), सगीर।

इनमें से कई के खिलाफ पहले से FIR दर्ज हैं, और इनका संबंध आज़मगढ़, औरैया, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से है।

विदेशों से आया पैसा? 50 बार विदेश यात्रा

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि छांगुर बाबा ने अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है। इसके अलावा, उसने बलरामपुर में कई संपत्तियां भी खरीदी हैं। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि ग़ैर-क़ानूनी फंडिंग, विशेष रूप से खाड़ी देशों से तो नहीं आई।

देशभर में फैला हुआ नेटवर्क

सबसे अहम बात यह है कि छांगुर बाबा का नेटवर्क केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत में फैला हुआ है। एसटीएफ और एटीएस की संयुक्त टीमें इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए काम कर रही हैं।

छांगुर बाबा का मामला केवल एक व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों का मामला नहीं है, बल्कि यह एक बहुस्तरीय संगठित नेटवर्क की ओर इशारा करता है, जिसमें धार्मिक कट्टरता, विदेशी फंडिंग, अवैध धर्मांतरण, और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर पहलू जुड़े हुए हैं। आने वाले समय में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Read  बीजेपी जिलाध्यक्ष की वायरल वीडियो ने उड़ाए होश, अमर किशोर कश्यप पार्टी से बाहर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...