आजमगढ़ में बकरीद की बधाई देने पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय का हमला। आरोप- “यह खुला तुष्टिकरण है, सपा सिर्फ एक धर्म की राजनीति करती है।”
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। बकरीद के अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा मुस्लिम समाज को शुभकामनाएं देना अब एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है। सांसद के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने तीखे शब्दों में सपा और धर्मेन्द्र यादव की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।
👉 “सिर्फ टोपी पहनने और गले मिलने आते हैं सांसद”: भाजपा
सत्येंद्र राय ने कहा कि धर्मेन्द्र यादव सांसद बने हुए एक साल हो चुका है, लेकिन आज तक उन्होंने दीपावली, होली या दशहरा जैसे किसी भी हिंदू पर्व पर आजमगढ़ की धरती पर आकर आम जनता से संवाद नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि “सांसद सिर्फ नमाज पढ़ने, टोपी पहनने और बकरीद की बधाई देने आते हैं। यह एक खुला और स्पष्ट तुष्टिकरण है।”
🔁 सपा की नीतियों पर भी साधा निशाना
सत्येंद्र राय ने समाजवादी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “सपा हमेशा से एक विशेष समुदाय को केंद्र में रखकर राजनीति करती रही है। उन्हें यह भ्रम है कि आजमगढ़ की धरती सिर्फ उन्हीं की है।” उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि “2027 का चुनाव यह भ्रम तोड़ देगा और जनता बता देगी कि आजमगढ़ केवल किसी एक पार्टी की बपौती नहीं है।”
🟢 “सबका साथ, सबका विकास” बनाम “तुष्टिकरण की राजनीति”
भाजपा नेता ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र को लेकर सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी “सिर्फ एक धर्म विशेष की राजनीति कर रही है”।
[ays_poll id=11]
उन्होंने दावा किया कि इस बार की जनता न तो भ्रम में रहेगी और न ही चुप बैठेगी। आने वाले चुनाव में जनता सपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।