Monday, July 21, 2025
spot_img

25 साल की नौकरी, अंत में आत्महत्या! पत्नी, साली, साले को ठहराया जिम्मेदार

प्रयागराज में वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में पत्नी, साली और साले को बताया मौत का जिम्मेदार। गंभीर बीमारी, पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा बनी वजह।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने 6 मार्च को अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रयागराज के म्योर रोड स्थित उनके आवास पर हुई, जिसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया।

आत्महत्या से पूर्व भेजा गया सुसाइड नोट और वॉयस रिकॉर्डिंग

इस आत्मघाती कदम से पहले इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने एक दो पृष्ठीय सुसाइड नोट लिखा और उसे अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर भेजा। साथ ही एक वॉयस रिकॉर्डिंग भी भेजी, जिसमें उन्होंने अपनी मौत को “लाइव” बताते हुए अपनी पत्नी पूनम पांडेय, साली बिंदु शुक्ला और साले प्रदीप मिश्रा को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Read  एके-47 से लैस 'क्रांतिकारी' का अंत, अब बूट नहीं विचारधारा को खत्म करना है असली चुनौती

परिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा

मूल रूप से गोंडा जिले के नवाबगंज निवासी तरुण पांडेय, प्रयागराज में म्योर रोड पर अपने घर में रह रहे थे। कुछ ही दिन पहले, 1 मार्च को उन्होंने अयोध्या में अपनी बेटी की शादी संपन्न की थी। होली से पहले ही उनकी पत्नी अपने बेटे के पास बेंगलुरु चली गई थीं और लौटने से इनकार कर दिया। इसी बीच तरुण गंभीर रीढ़ की हड्डी की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के लिए उन्होंने दिल्ली में ऑपरेशन कराया था।

सुसाइड नोट में छलकता दर्द

सुसाइड नोट में इंस्पेक्टर ने लिखा:

“मैं एक गरीब ब्राह्मण परिवार से हूं, अपनी पीड़ा कभी समाज में उजागर नहीं की, क्योंकि इससे हमारे परिवार की बदनामी होती।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले 25 वर्षों की नौकरी में उन्होंने जो भी धन अर्जित किया, वह सब ससुराल पक्ष ने उनकी पत्नी के माध्यम से हथिया लिया।

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी की शादी से पहले फर्जी पते पर उनका इंश्योरेंस कराया गया और उन्हें जलाकर मारने की साजिश रची गई, ताकि इंश्योरेंस की राशि पर ससुराल पक्ष का कब्जा हो सके।

Read  वर्दी पर दाग! अवैध वसूली में फंसे दो सिपाही, एसपी की बड़ी कार्रवाई
अंतिम इच्छा: मुख्यमंत्री राहत कोष में जाए पैसा

तरुण पांडेय ने अपनी अंतिम इच्छा में लिखा कि उनकी मौत के बाद मिलने वाली कोई भी धनराशि परिवार को न देकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर दी जाए। उन्होंने तीनों नामित परिजनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।

घटनास्थल और फोरेंसिक जांच के खुलासे

मृतक इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के बाद गोंडा स्थित पैतृक गांव ले जाया गया। मौके पर बीयर की बोतल और राइफल बरामद हुई। फोरेंसिक जांच में यह भी सामने आया कि पहली गोली चूक गई थी, जबकि दूसरी गोली उनके गले के नीचे से होते हुए सिर के ऊपर से निकल गई, जिससे चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आत्महत्या के समय उनके पैर बेड से लटक रहे थे।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया है और वॉयस रिकॉर्डिंग व व्हाट्सएप संदेशों की तकनीकी जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

Read  403 विधानसभाओं में BJP की ‘400 बीसी’ नहीं चलने देंगे: अखिलेश की ललकार

इंस्पेक्टर तरुण पांडेय की आत्महत्या ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी भी जब पारिवारिक कलह, बीमारी और मानसिक प्रताड़ना से जूझता है, तो अंततः जीवन से हार मान लेता है। यह घटना न केवल पुलिस विभाग के लिए चेतावनी है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है—क्या हम अपने अपनों की पीड़ा को समझ पा रहे हैं?

➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...
- Advertisement -spot_img
spot_img

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...