Sunday, July 20, 2025
spot_img

उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला कौन? जानिए ताजा अनुमान क्या कहते हैं

उत्तर प्रदेश के किस जिले में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है? क्या मुरादाबाद, रामपुर या संभल है नंबर एक पर? जानिए जनगणना और ताजा अनुमान के आधार पर पूरी जानकारी।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला कौन सा है?

यह सवाल अक्सर पूछा जाता है और स्वाभाविक भी है, क्योंकि राज्य की जनसांख्यिकी में समय-समय पर बड़े बदलाव होते रहे हैं। अगर हम साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उस समय मुरादाबाद मुस्लिम बहुल जिला था, जहां कुल आबादी का 50.82 फीसदी हिस्सा मुस्लिम समुदाय से था।

हालांकि, इसके बाद जो बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ, वह यह कि मुरादाबाद से अलग होकर संभल एक नया जिला बन गया। ऐसे में अब तस्वीर काफी बदल चुकी है और यह जानना जरूरी हो गया है कि वर्तमान समय में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला कौन सा है?

2011 की जनगणना में क्या था हाल?

साल 2011 में जारी जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत इस प्रकार था:

Read  'राजनाथ आम' की पहल: जब फल और नेतृत्व का मेल हुआ

मुरादाबाद – 50.82%

रामपुर – 50.57%

बिजनौर – 43.03%

सहारनपुर – 41.95%

मुजफ्फरनगर – 41.30%

गौर करने वाली बात यह है कि सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से अलग होकर शामली भी नया जिला बन चुका है, जिससे इन दोनों जिलों की जनसंख्या संरचना में बदलाव आ चुका है।

संभल बना नया मुस्लिम बहुल जिला

संभल, जो कि 2012 में मुरादाबाद से अलग होकर नया जिला बना, अब अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला माना जा रहा है। विभिन्न संस्थानों और रिपोर्ट्स के अनुसार, संभल जिले में मुस्लिम आबादी का हिस्सा 60 से 70 प्रतिशत तक हो सकता है। हालांकि, यह केवल अनुमान हैं क्योंकि वर्ष 2021 की जनगणना की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है।

रामपुर अब सबसे आगे?

संयुक्त राष्ट्र और अन्य जनसंख्या विश्लेषण एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, रामपुर को भी उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला जिला माना जा रहा है। चूंकि मुरादाबाद का आंकड़ा अब दो जिलों में विभाजित हो गया है — मुरादाबाद और संभल — ऐसे में रामपुर का प्रतिशत स्थिर रहने के कारण यह शीर्ष पर माना जा सकता है।

Read  घर में सो रही मासूम बच्चियों को उठा कर ले जाता था और… . इस हैवान की कहानी सन्न कर देगी
राज्य में मुस्लिम आबादी की कुल स्थिति

2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 20 करोड़ थी, जिसमें करीब 3 करोड़ 84 लाख लोग मुस्लिम समुदाय से थे। यह आंकड़ा राज्य की कुल आबादी का लगभग 19.26 फीसदी था।

इस जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश, भारत में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला राज्य बन चुका था।

अब जबकि जनसंख्या वृद्धि दर और शहरीकरण जैसे कारक प्रभावी हो रहे हैं, तो कुछ क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

जब तक 2021 की जनगणना के विस्तृत आंकड़े सार्वजनिक नहीं होते, तब तक हम केवल अनुमानों के आधार पर ही कह सकते हैं कि संभल और रामपुर वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले जिले हैं।

संभल, जहां मुस्लिम जनसंख्या 60-70% के बीच मानी जा रही है, इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। वहीं रामपुर, स्थिर जनसंख्या वितरण के चलते, मजबूत दावेदार बना हुआ है।

Read  हिम्मत की पहली दहाड़: “जो मुझे कुश्ती में हरा देगा, मैं उससे शादी करूंगी”

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...