Sunday, July 20, 2025
spot_img

इंसानियत शर्मसार : सात दिन तक 23 दरिंदों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने 10 को दबोचा

मुख्य बिंदु

  • युवती के साथ सात दिनों तक हुआ सामूहिक बलात्कार
  • आरोपी संख्या 23, जिनमें 12 नामजद और 11 अज्ञात
  • 10 आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश में जुटी पुलिस
  • बॉयफ्रेंड और हुक्काबार संचालक भी गिरफ्त में
  • पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पांडेयपुर क्षेत्र की एक युवती के साथ सात दिनों तक 23 युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश जारी है।

29 मार्च को लापता हुई थी युवती

युवती 29 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से निकली थी। परिजनों को यह रोज़मर्रा की बात लगी, लेकिन जब 4 अप्रैल तक वह वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने लालपुर-पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। संयोग से उसी दिन युवती मिल गई और थाने भी पहुंची, मगर उसने उस समय किसी प्रकार के अपराध की जानकारी नहीं दी।

Read  बंद कमरे में घंटों तक चला अत्याचार, रोती, गिडगिडाती रही महिला मगर कोई मदद नहीं पहुंचा
5 अप्रैल को दर्ज हुई एफआईआर, खुला गैंगरेप का राज

अगले दिन यानी 5 अप्रैल को युवती के पिता ने पुलिस को विस्तृत तहरीर सौंपी, जिसमें आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ नशीला पदार्थ देकर कई स्थानों पर सामूहिक बलात्कार किया गया। हुक्काबार, होटल और लॉज जैसे स्थानों पर उसे लगातार 7 दिन तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई।

जांच में तेजी: 10 आरोपी गिरफ्त में, गैंग का शक

पुलिस ने हुकुलगंज और लल्लापुर क्षेत्र से 6 युवकों को मौके पर ही हिरासत में लिया।

युवती के बॉयफ्रेंड और एक हुक्काबार संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ IPC की धारा 376D, 328, 342, 506 और POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

जांच की अगली दिशा: तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस अब घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सुनियोजित अपराध था। साथ ही, हुक्काबार और होटलों के लाइसेंस, सीसीटीवी, एंट्री रजिस्टर जैसे दस्तावेज भी जांच में शामिल किए गए हैं।

Read  डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

समाज में उबाल, प्रशासन पर सवाल

इस दर्दनाक घटना ने वाराणसीवासियों को झकझोर कर रख दिया है। सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कठोर सजा की मांग की है। उधर, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं कि आखिर कैसे इतनी बड़ी वारदात एक हफ्ते तक चलती रही और कोई जानकारी नहीं मिली।

समाचार दर्पण की अपील

हमारी टीम पीड़िता की निजता और गरिमा का सम्मान करती है। हम पाठकों से भी अपील करते हैं कि वे पीड़िता की पहचान उजागर न करें और संवेदनशीलता बनाए रखें।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...
- Advertisement -spot_img
spot_img

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...