Sunday, July 20, 2025
spot_img

कैब में वक्फ पर चर्चा कर रहे रिटायर्ड कर्नल से ड्राइवर की कहासुनी, विवाद ने लिया हिंसक रूप

उन्नाव में कानपुर से लखनऊ जा रहे रिटायर्ड कर्नल सूर्यप्रताप सिंह पर कैब चालक वसीम ने वक्फ संशोधन कानून पर बात करने को लेकर हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

उन्नाव। सेना के सेवानिवृत्त कर्नल सूर्यप्रताप सिंह पर शनिवार देर रात उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में कैब चालक द्वारा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। कर्नल सिंह कानपुर से लखनऊ की यात्रा पर थे और रास्ते में मोबाइल फोन पर वक्फ संशोधन कानून को लेकर किसी से चर्चा कर रहे थे।

इसी दौरान, कैब चालक वसीम ने उनकी बातचीत सुनने के बाद आक्रोश में आकर पहले गाली-गलौज की, फिर उन पर शारीरिक हमला कर दिया। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि चालक ने कार रोककर अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया, जिन्होंने मिलकर कर्नल सिंह की बेरहमी से पिटाई की।

वीडियो वायरल, हालत बेहद नाज़ुक

इतना ही नहीं, घटना का एक वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया, जिसमें सेवानिवृत्त कर्नल सड़क पर लड़खड़ाते हुए एक युवक का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं।

Read  शिक्षा पथ पर चली थीं… मौत ने बीच रास्ते से बुला लिया : तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर

जानकारी के अनुसार, पिटाई इतनी भीषण थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। समाचार एजेंसी ‘प्रेट्र’ के मुताबिक़, वीडियो में वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहे हैं। वर्तमान में वह कानपुर के जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपियों की तलाश जारी

दूसरी ओर, अचलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिल चुकी है। चालक वसीम के साथ ही उसके साथी आरिफ और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

वसीम कानपुर के बेगमपुरवा इलाके का निवासी है, जबकि आरिफ के पते की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

यह घटना केवल एक आपराधिक हमला नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता और असहमति को सहन न करने की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करे और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए।

Read  सपा में जाने की बात पर साक्षी महाराज का पलटवार – बोले, 'पूरा यादव परिवार ला दूं भाजपा में

➡️ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...
- Advertisement -spot_img
spot_img

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...