Sunday, July 20, 2025
spot_img

बस स्टैण्ड शिफ्ट होते ही बौखलाए वसूलीबाज, नशेड़ियों में हड़कंप!

चित्रकूट में बेड़ी पुलिया पर नया रोडवेज बस स्टैण्ड शुरू हो गया है। इससे शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी, नशेड़ी तत्वों पर लगाम लगेगी और यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित व सुव्यवस्थित सफर।

चित्रकूट: जिला मुख्यालय से सटे बेड़ी पुलिया क्षेत्र में नव-निर्मित रोडवेज बस स्टैण्ड का संचालन प्रारंभ हो चुका है। यह निर्णय जहां एक ओर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, वहीं कुछ राजनीतिक हस्तियों द्वारा इसके विरोध में शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर शहरवासियों को असुविधा का हवाला दिया जा रहा है।

हालांकि, वस्तुस्थिति यह है कि बस स्टैण्ड के शहर से बाहर स्थानांतरण के बाद से न केवल यातायात जाम की समस्या में कमी आई है, बल्कि प्राइवेट बसों की अनियमित गतिविधियों पर भी अंकुश लग पाया है। इससे यात्रियों को अधिक सुरक्षा और सुविधा का अनुभव हो रहा है।

यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र चालू, बसों का रहेगा ठहराव

बीते 3 अप्रैल को उप जिलाधिकारी सदर पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी राजकमल, अधिशाषी अधिकारी लालजी यादव एवं पुलिस बल के साथ मिलकर पुराने बस स्टैण्ड पर बसों को हटवाया गया तथा बैरिकेडिंग कर दी गई।

Read  ❝पुल नहीं, तो ज़िंदगी नहीं! बरसात में थम जाता है चित्रकूट के गांवों का दम❞

जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पुराने स्थान पर पूछताछ केंद्र चालू रहेगा, जिससे यात्रियों को मार्गदर्शन मिलता रहेगा। वहीं, अब सभी बसें नए बस स्टैण्ड से ही संचालित होंगी, जिससे आवागमन की सुविधा और भी बेहतर हो सकेगी।

राजनीतिक गर्मी तेज, जनप्रतिनिधियों ने जताई आपत्ति

इस परिवर्तन को लेकर जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने शहर से बस स्टैण्ड न हटाने की मांग करते हुए शासन को पत्र भेजे हैं। हालांकि, प्रशासन का मानना है कि यह निर्णय जनहित में लिया गया है और इससे व्यवस्था में सुधार हुआ है।

नशेड़ियों में हड़कंप – अब कहां करेंगे नशा?

गौरतलब है कि पुराना बस स्टैण्ड नशेड़ियों का अड्डा बन चुका था। वहां शाम होते ही गांजा, शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन खुलेआम होता था। इससे यात्रियों में भय व्याप्त रहता था और परिवारों को असुरक्षा महसूस होती थी।

अब जब बस स्टैण्ड हटा दिया गया है, तो इन असामाजिक तत्वों में अफरातफरी मच गई है। यह कदम सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से भी सराहनीय माना जा रहा है।

Read  लिस्ट में खेल, सिलेंडर में ठेल – उज्ज्वला में खुला भ्रष्टाचार का सच
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताई विकास की दिशा

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से नया बस स्टैण्ड विकसित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुराना बस स्टैण्ड जिस ज़मीन पर था, वह नगर पालिका परिषद की संपत्ति है और अब वहां विकास कार्य कराए जाएंगे।

कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे जल्द खाली कराया जाएगा। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक स्वार्थों के चलते इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है, जबकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही।

चित्रकूट में नया रोडवेज बस स्टैण्ड न केवल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, बल्कि यह शहर के ट्रैफिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में एक अहम पहल है।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...