Sunday, July 20, 2025
spot_img

नेपाल-चीन कनेक्शन वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

✅कुशीनगर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया, नेपाल-चीन कनेक्शन सामने आया। मास्टरमाइंड रंजीत यादव गिरफ्तार, 5 करोड़ की संपत्ति जब्त। जानिए पूरा मामला।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका जाल नेपाल और चीन तक फैला हुआ है। तकनीक के सहारे रातों-रात अरबपति बनने का सपना देखने वाले इस गिरोह के 4 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लगभग 5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें लग्जरी गाड़ियां, सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, और करोड़ों की जमीन शामिल है।

कैसे काम करता था गिरोह?

दरअसल, यह गिरोह भोली-भाली जनता के नाम पर फर्जी बैंक खाते खुलवाता था और फिर उन खातों को एविएटर और चाइनीज 900 जैसे गेमिंग ऐप्स से जुड़े विदेशी नेटवर्क को बेच देता था। इसके बदले उन्हें मोटा मुनाफा मिलता था। पुलिस जांच के मुताबिक, सिर्फ चार दिनों में करीब 2 करोड़ रुपए की आमदनी इस गिरोह को होती थी।

Read  "हिंदू हो गया है ये!'— वक्फ बिल का समर्थन करना बुज़ुर्ग को पड़ा भारी, मस्जिद के बाहर पीटा गया

क्या-क्या बरामद हुआ?

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद सामग्री इस प्रकार है:

4 नेपाली सिम कार्ड, 27 भारतीय सिम कार्ड, 13 मोबाइल फोन (फर्जी खाताधारकों का डेटा भरा हुआ), फिंगर प्रिंट स्कैनर, डोंगल क्लोन, 2 लैपटॉप, पासपोर्ट, चेक बुक, पासबुक, नकदी और लग्जरी गाड़ियां जैसे स्कॉर्पियो, बलेनो, बुलेट, पल्सर।

गिरोह का मास्टरमाइंड कौन?

पुलिस के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क का सरगना रंजीत उर्फ अविनाश यादव है, जो कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के तर्कहां गांव का रहने वाला है। उसने साइबर ठगी से भारी संपत्ति अर्जित की थी। वह खुद को समाजवादी पार्टी का नेता बताकर प्रचार करता था और जिला पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। इस खुलासे से यह भी साफ होता है कि साइबर अपराधी अब सिर्फ डिजिटल फ्रॉड तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस की बड़ी कामयाबी

खड्डा और कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हुई इस संयुक्त कार्रवाई ने न सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह को खत्म किया है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि पुलिस अब हर डिजिटल अपराधी पर पैनी नजर रखे हुए है। आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।

Read  14 दिन में उजागर हुआ वहशीपन: भाई की हैवानियत ने बहन की जिंदगी तबाह की

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...
- Advertisement -spot_img
spot_img

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...