Sunday, July 20, 2025
spot_img

सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील पवन प्रकाश पाठक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज में सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील पवन प्रकाश पाठक की मौत हो गई। पत्नी ऋचा शांडिल्य और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल। हाल ही में हुई थी शादी। पढ़िए पूरी खबर।

जगदंबा उपाध्याय और कमलेश तिवारी की रिपोर्ट

गोपलगंज/बेतिया/आजमगढ़। गुरुवार की देर रात गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील पवन प्रकाश पाठक (32) की मौत हो गई। हादसा मंगलपुर पुल के पास हुआ, जहां एक बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।

इस भीषण टक्कर में वकील की पत्नी ऋचा शांडिल्य और कार चालक अखिलेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

गोरखपुर से दिल्ली जा रहे थे, ट्रेन रद्द होने पर लिया था कैब

जानकारी के अनुसार, पवन प्रकाश अपनी पत्नी के साथ बेतिया स्थित ससुराल से गोरखपुर जा रहे थे। ट्रेन रद्द हो जाने के कारण उन्होंने कैब बुक की थी, जिससे वे गोरखपुर जाकर बस से दिल्ली लौटने वाले थे।

Read  बिजली बनी काल: आज़मगढ़ में बारिश के बीच 3 मौतें, खेतों में तबाही

दो महीने पहले ही हुई थी शादी

पवन प्रकाश की शादी महज दो महीने पहले, 20 फरवरी को बेतिया की ऋचा शांडिल्य से हुई थी। शादी के बाद ‘दोंगा’ रस्म पूरी करने वे पहली बार पत्नी के साथ ससुराल पहुंचे थे। रस्म पूरी होने के बाद ही वे लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पवन, विदाई से पहले पैरों में रंग लगवाते नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी सामान पैक कर रही थीं।

सुप्रीम कोर्ट में 10 साल से कर रहे थे प्रैक्टिस

पवन प्रकाश पाठक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सगरी कस्बे के निवासी थे। वे करीब 10 वर्षों से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। उनकी पत्नी ऋचा शांडिल्य भी सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं।

सुशांत केस में लिख चुके थे हाईकोर्ट को पत्र

पवन प्रकाश सामाजिक मामलों में भी सक्रिय थे। उन्होंने 2020 में पटना हाईकोर्ट को पत्र लिखकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की CBI जांच की मांग की थी। इसके अलावा, छपरा में 2023 में जहरीली शराब कांड में 40 लोगों की मौत के केस की पैरवी वे आर्यावर्त महासभा फाउंडेशन की ओर से कर रहे थे।

Read  मरीज की मौत मामले में वेदांता हॉस्पिटल का जवाब – वीडियो साक्ष्यों के साथ बोले डॉ. शिशिर जायसवाल

परिवार में पसरा मातम

पवन प्रकाश के पिता चंद्र प्रकाश पाठक भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार हैं और वर्तमान में पुणे में रह रहे हैं। पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी असमय मौत से परिवार और वकालत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

आखिरी मुलाकात का दर्द

ऋचा के मामा अतीश चौबे ने बताया कि, “विदा होते समय दोनों ने हमें अपना विजिटिंग कार्ड दिया और कहा था – जब भी दिल्ली आना हो, संपर्क जरूर कीजिएगा। लेकिन कुछ ही घंटों में यह खुशियों भरा मिलन मातम में बदल गया।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...