संवाददाता – जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
जन्मदिवस पर पौधारोपण कर दी पर्यावरण रक्षा की सीख
भारतीय जनता पार्टी (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) के निवर्तमान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गोरखपुर क्षेत्र एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर, सरफुद्दीनपुर आजमगढ़ के संगठन मंत्री मोनू विश्वकर्मा के 29वें जन्मदिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के लोकप्रिय क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पौधा लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
हर जन्मदिन पर लगाएं एक पौधा: सहजानंद राय
इस मौके पर श्री राय ने कहा कि, “पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखने के लिए हम सभी को अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि मोनू विश्वकर्मा में संगठन के प्रति जो समर्पण है, वह उन्हें आने वाले समय में पार्टी के पिछड़े वर्ग के बड़े नेता के रूप में स्थापित करेगा।
संगठन के दिग्गज नेताओं की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा नेताओं की भारी उपस्थिति देखने को मिली। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जयसवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, स्वतंत्र सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य नवीन राय, आनंद गुप्ता, रामनिवास सिंह, रवि विश्वकर्मा, प्रधान दिलीप अस्थान, दुर्ग विजय सिंह, शशांक सिंह, परितोष, चंद्रहास राय, नरेंद्र सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, कृष्ण सिंह, युवराज, रजनीश विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा और शशिकांत विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सामाजिक सद्भाव और प्रकृति संरक्षण का संदेश
इस अवसर ने केवल व्यक्तिगत बधाइयों तक ही सीमित न रहकर समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया—कि सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ हमें प्रकृति के प्रति भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए। वाकई, इस पहल से प्रेरणा लेकर बहुत से युवा भी अपने विशेष दिनों को पर्यावरण के नाम समर्पित कर सकते हैं।