Monday, July 21, 2025
spot_img

कहानी ; रिश्तों का भंवर

✍️ हंसराज तंवर

[“रिश्तों की लहरें गहराई नहीं देखतीं—कभी साथ बहा ले जाती हैं, कभी डुबो देती हैं। पर हर बार सवाल यही रहता है—क्या बहाव में खुद को खो देना ही समझदारी है?”]

समुद्र की लहरों की तरह रिश्ते भी होते हैं—कभी सहलाते हैं, कभी खींचते हैं। कुछ रिश्ते किनारे की रेत जैसे होते हैं—तुम जितना थामना चाहो, उतना ही फिसल जाते हैं। मनीषा के जीवन में भी ऐसे ही रिश्तों का भंवर चल रहा था—बाहरी रूप से शांत, पर भीतर गहराई में हलचल भरा।

मनीषा एक पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर और आधुनिक सोच रखने वाली लड़की थी। स्वतंत्रता और गरिमा उसके जीवन के आधार स्तंभ थे। विवाह के समय उसकी मां ने स्नेहपूर्वक समझाया था—

“बेटा, बहू बनना आसान नहीं, सबके मन को समझकर चलना पड़ता है।”

मनीषा ने उस दिन यह बात मन में बैठा ली थी।

उसके ससुराल का माहौल पारंपरिक था। सास, शकुंतला देवी, पूरे मोहल्ले में “संस्कारों वाली” महिला के रूप में जानी जाती थीं—बिल्कुल साफ-सुथरे सिद्धांत, पर लचीलेपन की ज़रा सी गुंजाइश नहीं।

पति, आलोक, एक नौकरीपेशा और शांत स्वभाव का युवक था—जो मनीषा से प्रेम करता था, पर मां के सामने अक्सर मौन धारण कर लेता था।

Read  पॉक्सो केस में बड़ा यू-टर्न: बृजभूषण शरण सिंह अब निर्दोष घोषित

संघर्ष की शुरुआत

शादी के कुछ महीने बाद मनीषा ने सहज रूप से एक दिन सास से कहा—

“मांजी, सोच रही थी घर के काम सलवार-कुर्ते या ट्रैक पैंट में करूं तो ज्यादा आराम रहेगा… साड़ी में थोड़ी दिक्कत होती है।”

सास ने चश्मे के पार उसे घूरते हुए कहा—

“बहू, इस घर में बहुओं की मर्यादा होती है। मोहल्ले में नाक कटवाने का इरादा है क्या?”

बात वहीं खत्म हो गई, बिना मनीषा की बात समझे।

मनीषा चुप रही, पर भीतर कुछ दरक गया था। उसने खुद से कहा—”ठीक है, खुद को ढालूंगी… अभी वक्त नहीं आया।”

कुछ दिन बाद ननद पूजा का एक वीडियो उसके मोबाइल पर आया। पूजा अपने ससुराल में जींस और टी-शर्ट में रसोई संभाल रही थी, मेहमानों के बीच सहज घूम रही थी।

मनीषा ने वीडियो चुपचाप सास को दिखाया—

“मांजी, पूजा दीदी तो ऐसे ही कपड़ों में हैं, वहां सबको ठीक लगता है?”

सास असहज हो उठीं—

“बेटी-बेटी होती है, और बहू… बहू। यहां के नियम अलग हैं।”

Read  जहां इश्क़ और इन्कलाब एक ही मिसरा हो गए—वहीं था मजाज़

मनीषा ने पहली बार संयत पर स्पष्ट स्वर में कहा—

“अगर संस्कार लिबास से तय होते हैं, तो फिर बेटी और बहू में अलग-अलग नियम क्यों? क्या मेरे आत्मसम्मान का कोई मूल्य नहीं?”

इस बार शकुंतला देवी कुछ पल को मौन रहीं, फिर बोलीं—

“अगर इस घर में रहना है, तो जैसे मैं कहूं, वैसे ही चलना होगा। वरना… तुम्हारे लिए दरवाज़ा खुला है।”

उस रात आलोक ने मनीषा से पूछा—

“क्या बात है मनीषा, मां से बहस क्यों?”

मनीषा ने आंखों में आए आंसुओं को रोका—

“तुमसे यही उम्मीद थी, कि तुम बीच में कुछ नहीं कहोगे। मैंने सिर्फ सहजता मांगी थी, कोई विद्रोह नहीं किया था।”

अगली सुबह मनीषा ने एक ठोस निर्णय लिया। उसने आलोक से सीधी बात की—

“मैं खुद को खोकर किसी की खुशी नहीं बन सकती। मैं यही घर, यही रिश्ते, सब निभाना चाहती हूं, लेकिन अपनी पहचान खोकर नहीं। मैं एक ऑनलाइन काम शुरू करने जा रही हूं—खुद के दम पर। और हां, रसोई में आज से सलवार-कुर्ता पहनूंगी। तुम्हें, या तुम्हारी मां को यदि इससे समस्या है, तो निर्णय तुम्हारे हाथ है।”

Read  सावन: हरियाली में लिपटी संवेदनाओं की ऋतु ; चूड़ियों की छनक, झूले की सरसराहट — सावन आयो री सखी… 

आलोक कुछ नहीं बोला, लेकिन इस बार उसने सिर झुकाने के बजाय आंखों में देखा और कहा—

“जो तुम कह रही हो, वह गलत नहीं है… मैं तुम्हारे साथ हूं।”

समय बीता, सास धीरे-धीरे मनीषा के फैसलों को स्वीकारने लगीं। मनीषा के आत्मविश्वास ने घर में एक नई सोच की शुरुआत की। पूजा भी जब मायके आई, तो उसने सास से कहा—

“भाभी ने बहुत साहस दिखाया मां, आपने उन्हें समझा, यह अच्छी बात है।”

हर स्त्री को अपने जीवन की पतवार खुद थामनी होती है। समझौते तब तक ही अच्छे लगते हैं, जब तक वे आत्मसम्मान को न निगल जाएं। मनीषा ने कोई विद्रोह नहीं किया—बस अपने जीवन को ‘स्वाभाविक’ और ‘सम्मानजनक’ बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया।

क्योंकि रिश्तों में प्यार जरूरी है, पर आत्मसम्मान उससे भी ज़्यादा।

(लेखक राजस्थान टोंक में अध्यापक हैं और बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी हैं। प्रशंसा के पात्र इसलिए भी हैं कि अध्यापन पेशा की व्यस्तता के बावजूद साहित्य साधना में रत रहते हैं। लेख, कविता, टिप्पणी अथवा कहानी, सबकुछ कहा है इन्होंने। धन्यवाद🙏💕 – संपादक, समाचार दर्पण) 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

बड़े शहरों जैसी सुविधाएं अब ग्रामीण बच्चों के लिए भी सुलभ… ग्राम प्रधान की दूरदर्शी सोच से शिक्षा को मिला नया आयाम…

✍ संजय सिंह राणा की रिपोर्ट ग्राम पंचायत रैपुरा (चित्रकूट) में निःशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से शिक्षा का नया युग शुरू हो चुका है।...

डिजिटल जाल में फंसा इंसान: जब एक वीडियो कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देता है

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 21वीं सदी का इंसान जितना आगे तकनीक में बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से उसके जीवन में खतरे भी गहराते...
- Advertisement -spot_img
spot_img

स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, बच्चों-अभिभावकों संग गेट पर धरना

आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का शिक्षा बचाओ आंदोलन तेज, प्राथमिक विद्यालय पल्हनी को बंद करने के फैसले के विरोध में बच्चों-अभिभावकों संग जोरदार...

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...