Sunday, July 20, 2025
spot_img

सरकारी हैंडपंप पर कब्जा, पानी के लिए तरस रहे मुहल्लेवासी

नरैनी, बांदा: ग्राम पंचायत मुकेरा में दबंगई का एक और मामला सामने आया है, जहां सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर मुहल्लेवासियों को पानी के लिए तरसने पर मजबूर कर दिया गया है। यह हैंडपंप वर्षों पहले ग्राम पंचायत द्वारा राजपूत मुहल्ले में कमलेश राजपूत के घर के सामने लगाया गया था, जिससे आसपास के सैकड़ों लोग पानी भरते थे।

दबंगई का मामला

पिछले वर्ष, कमलेश राजपूत ने अपने घर के सामने लगे इस सार्वजनिक हैंडपंप को कब्जे में लेने के लिए उसके चारों ओर कटीली झाड़ियों की बाड़ी लगा दी। इसके बाद, उसने स्थानीय निवासियों को हैंडपंप से पानी भरने से रोक दिया। जब लोगों ने विरोध किया, तो वह अभद्रता पर उतर आया और झगड़े पर आमादा हो गया।

प्रशासन को खुली चुनौती

ग्राम प्रधान ने भी उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था। उल्टा उसने खुलेआम धमकी दी कि चाहे जो भी शिकायत करे, कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दबंग की इन धमकियों से परेशान होकर मुहल्ले की महिलाएं – ललता (पत्नी रामकिशोर), कैलसिया (पत्नी रामकेश), केशकली (पत्नी रामेश्वर), केतकी (पत्नी धर्मेंद्र) और ऊषा (पत्नी सुरेश) सहित कई अन्य लोग उपजिलाधिकारी नरैनी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पानी की विकट समस्या को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।

Read  'घर का खेत' निकला नशे का अड्डा, ऑपरेशन ईगल में 43 किलो गांजा पकड़ा

शिकायती पत्र

प्रशासन की प्रतिक्रिया

उपजिलाधिकारी नरैनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी नरैनी को कार्रवाई के निर्देश दिए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन मुहल्लेवासियों को इस समस्या से कितनी जल्दी राहत दिलाता है या फिर लोगों को न्याय के लिए और संघर्ष करना पड़ेगा।

यह मामला न केवल प्रशासनिक निष्क्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करता है कि क्या आम नागरिकों के बुनियादी अधिकारों की रक्षा संभव है? प्रशासन की तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई ही इस समस्या का स्थायी समाधान दे सकती है।

➡️सोनू करवरिया की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...
- Advertisement -spot_img
spot_img

सड़क पर ही मिला सबक! सरेबाज़ार युवती ने उतारी चप्पल, पीट-पीटकर किया हलाकान

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर...

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का तीखा वार: “साधु-संतों से सवाल, छांगुर पर चुप्पी कमाल”

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे साधु-संतों से तो सवाल पूछते हैं, लेकिन...